क्वारैंटाइन सेंटर से खिड़की तोड़कर भागा कोरोना संदिग्ध ससुराल में मिला

रायसेन: क्वारैंटाइन सेंटर से खिड़की तोड़कर भागा कोरोना संदिग्ध ससुराल में मिला
रायसेन में बरेली तहसील के छात्रावास में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर से शुक्रवार-शनिवार की रात साढ़े 11 बजे एक युवक खिड़की तोड़कर भाग गया। इस सेंटर में कोरोना 9 संदिग्धों को रखा गया है। भागने वाला युवक 28 वर्षीय आधार सिंह उटिया गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए सायबर सेल की मदद ली, जिससे उसकी लोकेशन गुलवाड़ा में उसकी ससुराल में ट्रेस हुई। पुलिस ने मौके से युवक को पकड़ लिया और क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती कराया। युवक 4 दिन से क्वारैंटाइन सेंटर में था।